India में IAS की परीक्षा की शुरुआत अंग्रेजों के समय में ही हो गई थी ! 1864 में सत्येंद्र नाथ टैगोर भारत के पहले IAS अधिकारी बने थे ! जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर IAS की परीक्षा दी थी ! IAS का Exam काफी कठिन माना जाता है ! क्या आप IAS Full Form In Hindi और इसके अलावा IAS के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो ! इस Article को बिल्कुल Conclusion तक पढ़े !
IAS Full Form In Hindi
IAS भारत का सबसे कठिन Exam माना जाता है ! लेकिन IAS का मतलब क्या होता है ? ‘ प्रशासनिक सेवा IAS Full Form In Hindi है ! यह Exam कठिन इसलिए भी होता है ! क्योंकि IAS Officer के ऊपर काफी जिम्मेदारियां होती है ! उनके ऊपर सुरक्षा मामलों से जुड़े काफी जिम्मेदारियां होती है ! IAS के अधिकार में जिले का सबसे बड़ा पुलिस Officer भी होता है ! IAS परीक्षा में सफल होने वाले को जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनाया जाता है ! जिसको DM ( District Magistrate ) कहा जाता है !
Full Form Of IAS In English
IAS Full Form In Hindi तो आप जान ही गए ! अब
English में IAS का Full Form
Indian – भारतीय ( I )
Administrative – प्रशाशनिक ( A )
Services – सेवा ( S )
होता है ! IAS भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) से संबंधित पद है ! समाज मे यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरी है ! IAS भारत सरकार के अधीन कार्य करता है ! एक IAS को Suspend केवल राष्ट्रपति महामहिम द्वारा ही किया जा सकता है !
IAS परीक्षा में Apply कैसे करे
लोक सेवा आयोग से संबंधित परीक्षाओं के लिए हर वर्ष फरवरी में अधिसूचना जारी की जाती है ! जिसमें यह निर्धारित किया जाता है ! कि किस दिनांक से किस दिनांक तक Form Apply किया जाना है ! तो यदि आप IAS Exam के लिए Form Apply करना चाहते हैं ! तो आप UPSC के Official Portal पर जाकर Form Apply कर सकते हैं !
Form Apply करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ! IAS की परीक्षा देने की के लिए सीमित मौके होते हैं ! तो आपको यह ध्यान रखना है ! कि आपकेे Preparation Complete है या नही है ! यदि इसमें आप का मौका चला जाता है ! एक मौका आपका व्यर्थ ही चला जाएगा ! इसके अलावा उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है ! इसका भी आपको ध्यान रखना पड़ेगा !
IAS परीक्षा की Eligibility Criteria
भारत में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली हर परीक्षाओं की तरह ही ! इस परीक्षा में भी कुछ Eligibility Criteria निर्धारित की गई है ! इसमे निर्धारित सभी बातों पर Eligible होने पर ही ! कोई व्यक्ति IAS के लिए Apply कर सकता है !जो कि निम्नलिखित है !
Nationality
IAS Exam Apply करने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है ! Nationality इसका अर्थ यह है कि यदि आप भारत के नागरिक है ! तभी IAS परीक्षा के लिए Apply कर सकते हैं !
Age Criteria
IAS Exam के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित की गई है ! जो कि अलग-अलग वर्गों के लिए निम्न वत है !
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष सभी वर्गों के लिए !
अधिकतम आयु –
General – 32 वर्ष
OBC – 35 वर्ष
SC & ST – 37 वर्ष
अधिकतम आयु विकलांग के लिए –
General – 42 वर्ष
OBC – 45 वर्ष
SC & ST – 47 वर्ष
Educational Qualification
IAS के Exam के Form को Apply करने के लिए कम से कम आपके पास Graduation की Degree होनी चाहिए ! इसके अलावा यदि कोई Graduation के अंतिम वर्ष में है ! तो भी वह Apply कर सकता है ! इसमें B.A., B.SC., B.COM., M.B.B.S., B.Tech आदि Degree धारक Form Apply कर सकते हैं !
IAS Exam के लिए मिलने वाले Attempt
IAS Exam के लिए अलग अलग श्रेणियों के लिए प्रयास निर्धारित किये गए है !
General – 6 Attempts
OBC – 9 Attempts
SC & ST – No Limit
Handicap – General – 9 OBC – 12 जब कि SC और ST के लिए असीमित है !
IAS को मिलने वाले पद
- जिला कलेक्टर
- आयुक्त
- मुख्य सचिव
- सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख
- कैबिनेट सचिव
- चुनाव आयुक्त
IAS को मिलने वाले विभाग
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
- भारतीय वन सेवा (IFS)
- भारतीय विदेश सेवा (IFS)
- भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
- भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
- भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS)
- भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES)
- भारतीयआर्थिक सेवा (IES)
- भारतीय आयुध निर्माणी सेवाएं (IOFS)
- भारतीय डाक एवं तार लेखा (IP&TAFS)
- भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS)
- भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS)
- भारतीय सूचना सेवा (IIS)
- भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS)
- रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
- केंद्रीय सचिवालय सेवा
- रक्षा सचिवालय सेवा
- संघ शासित प्रदेश प्रशासनिक सेवा
- संघ शासित प्रदेश पुलिस सेवा
- राज्य सेवाएं
- पुलिस सेवा
- राज्य वन सेवा
- लोक सेवा विभाग
ये सभी विभाग Exam में आये आपके अंको पर निर्धारित होते है !
IAS Selection Process
भारत में IAS के Exam को तीन चरणों में बांटा गया है ! पहला चरण Prelims का फिर Mains और Last में Interview होता है ! जो Prelims के Exam में पास होता है ! वही Mains और Interview दे सकता है ! इन तीनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर IAS अधिकारी का चयन होता है !
IAS Training Process
IAS के Exam में सफल होने के बाद 21 महीने के Training Process से गुजरना पड़ता है ! इसकी Training “The Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA)” में होती है !
IAS की तैयारी कैसे करे
Graduation Complete करने के बाद आप IAS के लिए तैयारी कर सकते हैं ! IAS तैयारी करने के लिए काफी सारे बढ़िया Coaching Institute है ! जिनमें जाकर आप IAS की तैयारी कर सकते हैं ! इसके अलावा सबसे पहले आपको Syllabus के बारे में समझना जरूरी है ! सबसे पहले Prelims के परीक्षा के आधार पर आपको तैयारी करनी है ! क्योंकि Prelims का परीक्षा निकालने के बाद ही आप Mains में Interview के लिए Qualify कर पाएंगे ! इसके लिए आप Last Years के Questions को देख सकते हैं ! एवं उसके आधार पर आप Syllabus को जानकर अपनी तैयारी कर सकते हैं !
IAS Free Coaching
UP Government के माध्यम से IAS के लिए Free Coaching की भी व्यवस्था दी गई है ! Abhyuday योजना के अंतर्गत IAS एवं अन्य कई केंद्र सरकार के नौकरियों के लिए Free Coaching की सुविधा दी गई है ! इसके लिए आपको Form Apply करना होगा ! आप नीचे दिए गए Link पर जाकर Up Gov. के Official Website से इसके लिए Form Apply कर सकते हैं !
एवं इसकी परीक्षा देकर यदि आप इसमें सफल होते हैं ! तो आप IAS के लिए Free Coaching का लाभ उठा सकते हैं !
IAS Salary
7th Pay Commission के आधार पर IAS अधिकारी का प्रति महीने Rs. 56100 साल बेसिक Grade Pay है ! इसके अलावा IAS अधिकारी को अन्य केंद्र सरकार के द्वारा Allowance भी दिए जाते हैं ! कुल मिलाकर IAS अधिकारी को लगभग ₹90000 तक मिलते हैं !
IAS के कार्य एवं शक्तियां
एक IAS अधिकारी का सबसे जरूरी काम होता है ! जिले में कानून व्यवस्था को Maintain करना है ! इसके अलावा जिले में केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा आने वाले आदेशों के आधार पर जिले में नीतियों का पालन करवाना ! जिले के सभी अधिकारी एक IAS के अधीन होते हैं ! IAS अधिकारी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर किसी भी बड़े मंत्री ! यहां तक कि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को भी जिले में प्रवेश करने से रोक सकता है ! जिले में होने वाले किसी भी बड़े कार्यक्रम के लिए IAS अधिकारी की अनुमति आवश्यक होती है ! राजनीतिक रैलियों के लिए भी IAS अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है ! इस प्रकार से IAS के पास कई सारी शक्तियां एवं अधिकार होते हैं !
Conclusion
दोस्तों आज के इस Article में मैंने आपको IAS के Full Form के बारे में बताया है ! इसके अलावा मैंने IAS के बारे में संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी है ! I Hope सारी बातें अच्छे से समझ में आ गई होंगी !
2 thoughts on “IAS Full Form In Hindi | IAS Full Form”